व्हाट्सअप से मांग सकते हैं कहीं भी किसी से भी पैसे


व्‍हाट्अप एंड्रॉयड बीटा के यूजर अब अपने कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट में रुपए के लिए रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं। टेस्टिंग के दौरान यह फीचर देखा गया है। व्‍हाट्सअप पेमेंट फिलहाल यूजर को रुपए भेजने की सुविधा देता है। रिक्‍वेस्‍ट मनी फीचर अभी दिखता तो है लेकिन यह काम नहीं करता। इसके अलावा व्‍हाट्सअप का यह फीचर यूपीआई आईडी और क्‍यूआर कोड तक सीमित है। नया रिक्‍वेस्‍ट मनी फीचर इस्‍तेमाल करने के लिए वी2.18.113 वर्जन होना चाहिए। इस पेमेंट फीचर की भारत में टेस्टिंग चल रही है।

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ जाएं :- 


यूजर को इस फीचर का इस्‍तेमाल करने के लिए व्‍हाट्सअप की सेटिंग के पेमेंट ऑप्‍शन में जाना होगा। इसके बाद टू यूपीआई आईडी और स्‍कैन क्‍यूआर कोड चुनना होगा। इसके साथ ही वेरिफाई करने के बाद रिसीपिएंट चुनें। यहां पर आप पे मनी और सेंड मनी के अलावा रिक्‍वेस्‍ट मनी का ऑप्‍शन भी चुन सकते हैं। पहले सिर्फ पैसे भेजने की सुविधा ही शुरू की गई थी। जिसे आपने पैसे भेजने की रिक्‍वेस्‍ट की है, इससे संबंधित उसे एक एसएमएस प्राप्‍त होगा। यह एसएमएस बैंक या फोन पे की ओर भी हो सकता है। यूजर द्वारा यूपीआई कोड को चुनने के अनुसार ही आपको मैसेज भेजे जाएंगे।

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ जाएं :- 


जिस यूजर्स ने गूगल तेज वालों को यह नोटिफिकेशन एप में ही मिल जाता है। यह पूरा प्रॉसेस पेमेंट हिस्‍ट्री में देखा जा सकता है। यह सुविधा जल्‍द ही यूजर्स को मुहैया कराई जाएगी। यह फीचर किसी भी यूजर के साथ शेयर किया जा सकता है। इसके माध्‍यम से यूजर कभी भी कहीं भी पैसे की मदद प्राप्‍त कर सकते हैं। इसका इस्‍तेमाल करने के लिए यूजर को अपना व्‍हाट्सअप एकाउंट को अपडेट करना होगा।

स्मार्ट फोन के बिना चलाएं WhatsApp इस ट्रिक से
व्हाट्सअप से मांग सकते हैं कहीं भी किसी से भी पैसे व्हाट्सअप से मांग सकते हैं कहीं भी किसी से भी पैसे Reviewed by Salemgarh Masani on April 17, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.