Facebook पर डाटा लीक होने के कारण कई लोगों को यह चिंता सता रही होगी कि उनका डाटा लीक हुआ है या नहीं या उनका डाटा कहीं आगे किसी को बेचा तो नहीं गया। आपके इन सारे सवालों के जवाब मैं इस पोस्ट में देने जा रहा हूं कृपया पोस्ट ध्यान से पढ़ें और दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद Facebook पर मौजूद हर व्यक्ति को यह चिंता है कि उसकी निजी सूचनाओं को कहीं बेचा तो नहीं गया है। सूचना के अनुसार Facebook के अरबों उपयोगकर्ताओं में से 8 करोड़ 70 लाख लोग निजी सूचनाओं में सेंधमारी का शिकार हुए हैं कहीं आप भी उन में से एक तो नहीं इसका पता नीचे दिए गए तरीके से लगा सकते हैं।
Facebook क्लीनअप ऑपरेशन
Facebook अपने हर उपयोगकर्ताओं को जानकारी दे रहा है कि उसकी निजी डाटा सेफ है कि नहीं आप सीधे ही नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर जानकारी हासिल कर सकते हैं
1. Facebook पर लॉगिन करें
2. एक नई विंडो में यह वेब पता खोलें
https://goo.gl/oVd1TE
3. यहां आपको संदेश नजर आएगा कि क्या आप की इंफॉर्मेशन कैंब्रिज एनालिटिका के साथ शेयर हुई है। साथ ही यहां यह भी बताया जाएगा कि आपके फ्रेंड से में से किसी की सूचना क्या कैंब्रिज एनालिटिका पर शेयर हुई।
थर्ड पार्टी ऐप्स परमिशन हटाए
यदि आप कैंब्रिज एनालिटिका के मामले में सेफ रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी सूचनाएं कोई भी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट्स इस्तेमाल न करें तो अब तक आप द्वारा दी गई परमिशन को रिव्यू जरूर कीजिए
1. Facebook पर लॉगिन करें
2. एक नई विंडो में यह वेब पता खोलें
https://goo.gl/zKRegY
3. यहां आपको संदेश नजर आएगा कि आप Facebook के साथ किन थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट के साथ लॉगइन है। अब आप अपनी परमिशन को रिव्यू कीजिए जिस ऐप या वेबसाइट एक्सेस की जरूरत नहीं, उसे आप डिलीट कर सकते हैं। उनकी ओर से आपके बिहाफ पर की गई पोस्ट को भी आप एक क्लिक पर डिलीट कर सकते हैं।
आपका Facebook डाटा बिका या नहीं जानिए ऐसे !
Reviewed by Salemgarh Masani
on
April 20, 2018
Rating:
Reviewed by Salemgarh Masani
on
April 20, 2018
Rating:

No comments: