पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017 की द्वितीय चरण की पुलिस 20 से 31 मार्च तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित हो गई है। पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुमार नार्जारी ने शनिवार को बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल की कुछ घटनाएं सामने आने पर एसओजी व जिला पुलिस ने कुछ मामले दर्ज किए। जिसमें अब तक 20 से अधिक गिरफ्तारी हो चुकी है।
नार्जारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षा का विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल परीक्षा की द्वितीय चरण में 20 से 31 मार्च तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित की गई है। आगामी परीक्षा तिथि के संबंध में अभ्यार्थियों को अवगत करवाया जाएगा।
बता दें कि पहले चरण की परीक्षाओं में एक के बाद एक नकल के मामले सामने आने के बाद राजस्थान पत्रिका ने शनिवार के अंक में ही ‘सवालों में नकल अब नकल पर सवाल’ शीर्षक से बेरोजगारों और योग्य परक्षार्थियों से खिलवाड़ किए जाने के संबंध में खबर प्रकाशित कर मुद्दा उठाया था। इसके बाद शनिवार को अवकाश के दिन भी पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा ने पीएचक्यू के आला अधिकारियों के साथ एक मीटिंग बुलाई।
गिरोह के शातिर सदस्य एक साथ तीन परीक्षार्थियों को करा रहे थे नकल मालवीय नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सरस्वती इंफोटेक में चार संचालक विकस मलिक, मुख्त्यार, कपिल और मोहित ने सांझे में परीक्षा कराने का एप्टेक कंपनी से ठेका लिया था। आरोपित पहले दिल्ली में परीक्षा करा चुके थे। मोटी कमाई के चक्कर में 13 परीक्षार्थियों को यहां नकल कराए जाने का खुलासा हो चुका है। एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
12 परीक्षार्थियों की पहचान कर एसओजी उनकी तलाश में कई जगह दबिश भी दे रही है। जबकि कपिल और माहित संचालक के पकड़े जाने पर अन्य नकल के मामले और खुलने की संभावना बताई जाती है। इस सेंटर पर गिरोह एकसाथ तीन परीक्षार्थियों को नकल करा रहा था।
शातिरी ऐसी कि मामला खुला तो पुलिस के अधिकारी भी रह गए दंग एसओजी ने हरमाड़ा थाना अंतर्गत डाल्फिन किड्स इंटरनेशल स्कूल में नकल का मामला पकड़ा तो अधिकारी भी दंग रह गए। स्कूल संचालक रामनिवास ने अपने तकनीकी कर्मचारी राजू, परीवीक्षक मुकेश और तकनीकी अध्यापक रामरतन के साथ साजिश रची। फिर सरस्वती इंफोटेक में नकल का सेटअप तैयार करने वाले संजय छिकारा के ममेरे भाई प्रमोद से संपर्क साधा। प्रमोद ने संजय व अभिमन्यु से स्कूल में नकल का सेटअप लगवा दिया। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में संजय व अभिमन्यु की फुटेज कैद हो जाने पर नकल का पर्दाफाश हुआ था।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017 परीक्षा का द्वितीय चरण को किया स्थगित
Reviewed by Salemgarh Masani
on
March 17, 2018
Rating:
Reviewed by Salemgarh Masani
on
March 17, 2018
Rating:

No comments: