आप सभी ग्रामवासियों को जानकर अति खुशी होगी के हमारे गाँव सलेमगढ़ मसानी में बाबा कर्म सिंह सोखल के द्वारा 29 मार्च 2018 को सुबह 9:15 बजे 32 वां शुभ सालाना दीवान सजाया जाएगा। जिसमें आप सभी सपरिवार पधारे और बाबा जी से आशीर्वाद प्राप्त करें। हम सब को विदित ही हैं के बाबा कर्म सिंह सोखल जो कि आखे देखते हैं वो बाबा लखदाता व बाबा मलेरकोटला वाले पीर मीरां साहिब जी की सेवा करते हैं। जिस कारण वो हर साल शुभ सालाना दीवान का आयोजन करते हैं। जिसमें बाबा कर्म सिंह जी अपनी सिद्धियों द्वारा लोगों के कष्ट दूर करते हैं और उन्हें राहत पहुँचाते हैं। इनके द्वारा अब तक काफी लोगों का इलाज किया जा चुका हैं। जिस कारण ये आस पास के गाँवों में काफी मशहूर हैं। इनके पास काफी दूर-दूर से लोग अपना इलाज करवाने आते हैं। ये प्रेत-बाधा तथा अन्य रोगों का बखूबी तरीके से इलाज करते हैं और साथ में देसी दवाई भी देते हैं।
अतः आप सब से निवेदन हैं कि आप इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और भंडारा बाबा जी के शुभ भंडारे से करें। दूध की सेवा भी अवश्य करें। ये जानकारी अन्य लोगों के साथ भी सांझा करें। इस लिंक को आप फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर भी शेयर करें।
No comments: