स्मार्ट फोन के बिना चलाएं WhatsApp इस ट्रिक से


WhatsApp या दूसरे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यह जरूरी है कि आप किसी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें। यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो भी एक तरीके से आप इन एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास Windows इनेबल्ड कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि स्मार्टफोन के बिना WhatsApp का इस्तेमाल कैसे करें।


 Bluestack


यह सबसे अधिक लोकप्रिय Android एमुलेटर है इसी अपने pc पर इंस्टॉल करने के लिए आप नीचे दिए गए वेब पते पर जाइए - 
https://goo.gl/oEb52W

यहां आप डाउनलोड पर क्लिक करें और डाउनलोड पूरा होने के बाद इंस्टालर चलाएं। इसके बाद निर्देशों का पालन करने पर आपको Android जैसी इंटरफ़ेस अपने पीसी पर मिल जाएगी। इस पर आप अपनी पसंद का कोई भी Android ऐप इंस्टॉल कर चला सकते हैं।


 युवेव 


यदि आपके पीसी में स्पेस की कमी है तो आप लाइटर Android एमुलेटर  यूवेव का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इंस्टॉल करने के लिए इस वेबपते पर  जाइए -

https://goo.gl/1FVXNy
यहां आप फ्री वर्जन के साथ दिए गए डाउनलोड पर क्लिक करें और डाउनलोड पूरा होने के बाद इंस्टालर चलाएं यह लगभग 2GB रैम पर अच्छी तरह काम करता है।


ड्राइड4एक्स



यदि आप Clash of Clans और Subway Surfers जैसे गेम्स भी Android एमुलेटर पर चलाना चाहते हैं, तो ड्राइड4एक्स  इस्तेमाल करें इसे इंस्टॉल करने के लिए इस वेब पते पर जाइए - 
https://goo.gl/qhVpMJ

यहां आपको  कई नए फीचर्स भी मिलते हैं।

इस प्रकार हम स्मार्ट फोन के बिना भी WhatsApp चला सकते हैं।



स्मार्ट फोन के बिना चलाएं WhatsApp इस ट्रिक से स्मार्ट फोन के बिना चलाएं WhatsApp इस ट्रिक से Reviewed by Salemgarh Masani on April 14, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.