हनुमानगढ़ में एक गुंडे ने कि दूसरे गुंडे की हत्या


 
सलेमगढ़ मसानी| कल हनुमानगढ़ टाउन धान मंडी में एक गुंडे ने दूसरे गुंडे की गोली मारकर हत्या कर दी गोली मारने का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है मृतक का नाम विजय विश्नोई है जो कि शेरेकां का निवासी है ।विजय विश्नोई बलदेव सिंह का भाई है जो कि खुद एक अपराधी है बलदेव विश्नोई के खिलाफ टिब्बी थाने  में कई मामले दर्ज हैं दोनों भाई गुंडागर्दी करते थे गोली मारने का मुख्य कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है जानकारों के अनुसार पर्दे विश्नोई ने चुनावी रंजिश को लेकर एक अन्य के साथ मिलकर 25 जनवरी 2017 को डाउन की इंदिरा कॉलोनी की गली नंबर 1 में दिनदहाड़े छत पर खड़े अरुण सोनी पुत्र संजय सोनी पर फायरिंग की थी लेकिन निशाना चूक ने के कारण अरुण बच गया इसी बात का बदला लेने के लिए शायद बलदेव सिंह के के भाई को गोली मार दी बलदेव बिश्नोई को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था इस कारण वह अभी तक जेल में ही है इस घटना के कारण लोग काफी दहशत में हैं तथा खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
हनुमानगढ़ में एक गुंडे ने कि दूसरे गुंडे की हत्या हनुमानगढ़ में एक गुंडे ने कि दूसरे गुंडे की हत्या Reviewed by Salemgarh Masani on April 12, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.