दमकल की माँग को लेकर किसान लगा रहे 'दम'

दमकल की माँग को लेकर किसान लगा रहे 'दम'

सलेमगढ़ मसानी|आप सब को विदित ही होगा के टिब्बी में भारतीय किसान संघ द्वारा दमकल के लिए कुछ दिनों से धरने पर बैठे  हैं। पर अभी तक उनकी यह माँग पूरी नहीं हुई हैं। अधिकारी तो जैसे आँखों मूंद कर बैठे हैं। जैसे कि उन्हें कुछ पता ही ना हो। अब सभी किसान भाइयों की फसल पककर तैयार हैं। तो उन्हें अक्सर आगजनी का डर सताता रहता हैं। इस कारण सभी किसान भाई टिब्बी में दमकल की मांग को लेकर अपना पूरा दम लगा रहे हैं। 

टिब्बी क्षेत्र में दमकल की सुविधा नहीं हैं। अगर किसी कारणवश कहीं आगजनी हो जाती हैं तो दमकल हनुमानगढ़ और संगरिया से आती हैं। जिस कारण दमकल को पहुँचने में काफी समय लग जाता हैं। जिस कारण किसान भाइयों को जान व माल की काफी हानि होने का भय बना रहता हैं। 

कल धरने का 15 वां दिन था। लेकिन फिर भी अभी तक अधिकारियों द्वारा किसानों को कोई आस्वासन नहीं दिया गया हैं। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह, तहसील अध्यक्ष कुलवंत सुथार, सलेमगढ़ मसानी के कनीराम गोदारा, रामस्वरूप सुथार, राजवीर गोदारा, मोहर सिंह, रविंद्र गोदारा, विनोद गोदार आदि धरने पर बैठे। 

किसान पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक दमकल की माँग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा। इसके बाद सभी किसान भाइयों ने मिलकर एस डी एम को ज्ञापन दिया। 
Note :- दमकल की मांग को लेकर किसान भाइयों द्वारा 13 अप्रैल को आंदोलन किया जा रहा हैं। अतः आप इसमें ज्यादा से ज्यादा पहुँच और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जय जवान जय किसान।
दमकल की माँग को लेकर किसान लगा रहे 'दम' दमकल की माँग को लेकर किसान लगा रहे 'दम' Reviewed by Salemgarh Masani on April 10, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.