विधायक कृष्ण कड़वा ने सलेमगढ़ मसानी में नवनिर्मित कार्यालय व गोदाम का किया लोकार्पण


सलेमगढ़ मसानी| विधायक श्री कृष्ण जी कड़वा कल गाँव सलेमगढ़ मसानी में पधारे और सलेमगढ़ मसानी ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्मित कार्यालय और गोदाम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गाँव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सलेमगढ़ मसानी ग्राम सेवा सहकारी समिति के मैनेजर कमल बंसल ने इस मौके पर उपस्थित हूए ग्रामीणों का तहदिल से आभार प्रकट किया। 
विधायक कृष्ण कड़वा ने सलेमगढ़ मसानी में नवनिर्मित कार्यालय व गोदाम का किया लोकार्पण विधायक कृष्ण कड़वा ने सलेमगढ़ मसानी में नवनिर्मित कार्यालय व गोदाम का किया लोकार्पण Reviewed by Salemgarh Masani on April 09, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.