कुछ लोगों के लिए स्मार्टफोन जटिल उपकरण होते हैं। इनमें ए आई और न्यूरल इंजन प्रोसेसर जैसी नए फीचर्स का विकास भी हो रहा है। आपको अपने स्मार्टफोन के लिए खास ट्रिक्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए । आइए जानते हैं इनके बारे में :-
स्मार्टफोन की इन ट्रिक्स से लाइफ बनेगी मजेदार
Android फोन की स्पीड बढ़ाएं
ज्यादातर Android फोंस में जब भी आप कोई ऐप खोलते हैं, मेन्यु नेविगेट करते हैं या ऐप्स के बीच में स्विच करते हैं तो आपको हर बार कुछ एनीमेशन जैसा नजर आता होगा। यह एनिमेशन इफेक्ट्स फोन में स्टाइल और खूबसूरती बढ़ाने के लिए काम में लिए जाते हैं। लेकिन यदि आप स्टाइल से ज्यादा स्पीड को महत्व देते हैं तो आप इन एनिमेशन को पूरी तरह से स्विच ऑफ कर सकते हैं। इससे आपके स्मार्टफोन की स्पीड तुरंत बढ़ जाएगी।
इन एनिमेशन का कंट्रोल छुपे हुए डेवलपर्स मेन्यु में होता है। इसके लिए आपको सेटिंग्स में अबाउट में जाना होगा और कुछ समय के लिए बिल्ड नंबर पर टैप करना होगा। यह सेटिंग्स मेन्यु में डेवलपर ऑप्शन को अनलॉक कर देगा। डेवलपर ऑप्शन को ओपन करें और विंडोज एनिमेशन स्केल ट्रांजैक्शन एनिमेशन स्केल और एनिमेटर ड्यूरिंग स्केल में एनिमेशन स्केल को टर्न ऑफ कर दें। इससे सभी एनिमेशन इफेक्ट टर्न ऑफ हो जाएंगे और फोन की स्पीड काफी बढ़ जाएगी।
बिना विज्ञापनों के गेम्स खेलें
ज्यादातर गेम डेवलपर अपने ऐप्स के लिए प्रीमियम मॉडल को अपना रहे हैं। इसका अर्थ है कि आपको गेम खेलने के लिए किसी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ता है, पर हर बार कुछ मिनट्स के अंतराल पर आप को छोटे या फुल स्क्रीन के विज्ञापन दिखाए जाते हैं। आप जितना ज्यादा गेम खेलते जाते हैं विज्ञापनों की संख्या भी बढ़ती जाती है। विज्ञापनों के इस जाल से मुक्ति पाने का आसान तरीका है कि जब आप गेम खेलना चाहते हो तो अपने डेटा और वाई-फाई को स्विच ऑफ कर दें। आमतौर पर विज्ञापन इंटरनेट के माध्यम से डिलीवर किए जाते हैं। यदि आप 3G 4G और वाईफाई को बंद कर देंगे तो बिना व्यवधान के गेम खेल पाएंगे।
एडवांस नोटिफिकेशन कंट्रोल्स पाएं
एंड्रॉयड 7.0 और ऊपर के फोंस में खास सेटिंग्स मेन्यु है जो नोटिफिकेशंस पर कंट्रोल के अच्छे फीचर ऑफर करता है। इसके लिए नोटिफिकेशन बार पुल डाउन करें और टॉप पर बने गियर आइकन को कुछ सेकंड के लिए टैप करें। इससे बॉटम में मैसेज दिखाई देगा - सिस्टम यू आई टर्नर हैज बीन इनेबल्ड। सेटिंग्स पर जाएं और सिस्टम यू आई टर्नर को खोजने के लिए स्क्रॉल करें। अदर पर टैप करके पॉवर नोटिफिकेशन कंट्रोल पर जाएं और इनेबल करें।
आईओएस पर म्यूजिक प्ले बैक ऑटो स्टॉप करें
यदि संगीत सुनते हुए सोने का शौक है तो यह फीचर उपयोगी है। iPhone यूजर्स के लिए साधारण तरीका है कि वह टाइमर फंक्शन काम में लें। क्लॉक ऐप ओपन करें और टाइमर सेक्शन पर जाएं। पसंद के अनुरूप 45 से 40 मिनट का टाइमर सेट करें। टाइम के नीचे उस बॉक्स को टैप करें जो व्हेन टाइमर एंड्स पड़ता हैं। नीचे तक स्क्रॉल करें और स्टॉप प्लेयिंग ऑप्शन्स को चुनें। अब जब टाइमर खत्म होगा तो आपके iphone पर म्यूजिक प्लेबैक अपने आप बन्द हो जाएगा।
कस्टम वाइब्रेशन अलर्ट तैयार करें
आईओएस और Android दोनों कोंटेक्ट के लिए कस्टम रिंगटोन चुनने की सुविधा देते हैं। आईओएस यूजर्स को एक विकल्प और मिलता है कि वह हर कांटेक्ट के लिए कस्टम वाइब्रेशन अलर्ट सेट कर सकते हैं। इसे एक्सेस करने के लिए फोन बुक में कांटेक्ट कार्ड ओपन करें और एडिट पर टैप करें। रिंगटोन पर टैप करें और अगले मैन्यू में वाइब्रेशन पर टैप करें। चुनाव के लिए प्रीसेट वाइब्रेशन स्टाइल्स की लिस्ट मिलेगी। खुद की अलर्ट तैयार करना चाहते हैं तो स्क्रॉल डाउन करें। क्रिएट न्यू वाइब्रेशन विकल्प मिलेगा।
स्मार्टफोन की इन ट्रिक्स से लाइफ बनेगी मजेदार
Reviewed by Salemgarh Masani
on
April 22, 2018
Rating:
Reviewed by Salemgarh Masani
on
April 22, 2018
Rating:

No comments: