आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ ,भारत की सबसे खूबसूरत विधायक के बारे में, ये इतनी खूबसूरत हैं कि इनको देखकर किसी का भी दिल इनपर आ सकता है।इनका नाम नवनीत राणा है । ये महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा की पत्नी हैं। शादी से पहले ये एक भारतीय अभिनेत्री थीं ।
इनका जन्म 3 जनवरी 1986 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। ये जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाली हैं। इनके शादी का समारोह अमरावती के साइंस कोर ग्राउंड में हुआ था।यह सामूहिक विवाह समारोह था जिसमें गेस्ट के तौर पर 5 लाख मेहमानों ने हिस्सा लिया।
इन्होने अपने शादी समारोह में लगभग 3000 जोड़ों को विवाह के बंधन में बंधने में मदद की। इस सामूहिक विवाह समारोह को विश्व की सबसे बड़ी शादी के रूप में माना जा रहा है। दुनिया के इस सबसे बड़े शादी समारोह के लिए 1 लाख वर्ग फुट वाला एक विशाल मंच तैयार किया गया था जिसे 4 लाख वर्ग फुट वाले विशाल ग्राउंड में बनाया गया था।
इस समरोह में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए संन्यासी, मौलवियों सहित आध्यात्मिक गुरु बाबा रामदेव और श्री श्री रवि शंकर भी पहुंचे थे।शादी से पहले इन्होने कई तमिल ,तेलगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है .इस समय ये भारत की सबसे सुन्दर विधायक मानी जातीं हैं।
दोस्तों ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट द्वारा जरूर बताये।
भारत की सबसे ख़ूबसूरत विधायक जिन्हें देखकर आपका दिल भी उन पर आ जायेगा, देखें तस्वीरें
Reviewed by Salemgarh Masani
on
March 15, 2018
Rating:
Reviewed by Salemgarh Masani
on
March 15, 2018
Rating:



No comments: