2018 के सबसे ज्यादा बिकने वाले, सबसे सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन्स


आज सभी को सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन चाहिए। ऐसे में आज के इस समय में कॉम्पीटिशन भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है। आज मार्केट में एक से बढ़ कर एक सस्ते स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं, लेकिन उनकी क्वालिटी एकदम से बेकार है परन्तु कुछ ऐसी कंपनिया आज हमारे भारतीय मार्किट में आ चुकी हैं जो सस्ते दामों पर अच्छे से एकच स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही हैं।



आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको इंडियन मार्केट में बिक रही सस्ते से सस्ते और अच्छे से अच्छे स्मार्टफोन के बारे में बताऊंगा।

इस क्रम में सबसे पहला नाम शाओमी का आता है। शाओमी चीन की एक उभरती हुई कंपनी है, जो भारत में बहुत कम समय में बहुत बड़ा व्यापार कर चुकी है। शाओमी बहुत ही कम दामों पर बहुत अच्छे स्मार्टफोंस को बनाती है और उन्हें बहुत सस्ते दामों पर भारतीय मार्केट में बेच देती है और इस प्रकार यह भारतीय मार्केट में एक बड़ा बहुत बड़ा व्यापार करती है।



इस कंपनी के कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाले हैंडसेट के मॉडल इस प्रकार हैं, इसका अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रेडमी नोट 4, रेडमी 5ए, रेडमी Y1, रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो है। इसके हैंडसेट की प्राइस 5000 रूपए से शुरू होकर ₹15000 तक होती है। इससे ऊपर प्राइस रेंज में आप को और अच्छे हैंडसेट मिल जाएंगे।


इस क्रम में दूसरा नाम ऑनर कंपनी का आता है। यह भी चीन की ही कंपनी है और यह भी शाओमी की तरह ही सस्ते और दमदार स्मार्टफोन्स को मार्केट में बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध कराती है। इसके हैंडसेट भी इंडियन मार्केट में काफी बिकते हैं। इसके कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाले हैंडसेट इस प्रकार है, ऑनर 8, ऑनर 8 लाइट, ऑनर9, ऑनर 9 लाइट इत्यादि।


इस क्रम में तीसरा नाम मोटोरोला का आता है। मोटोरोला भी एक जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी है और यह भी बहुत सस्ते दामों पर बहुत अच्छे स्मार्टफोंस को मार्केट में लॉन्च करती है। इसके कुछ मॉडल जैसे मोटो जी5, मोटो जी5 प्लस इत्यादि है। जो मार्केट में बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध है।


इस क्रम में चौथा नाम लेनोवो का आता है लेनोवो भी एक बहुत ही अच्छा ब्रांड माना जाता है। लेनोवो के कुछ मॉडल इस प्रकार है जैसे लेनोवो के8, लेनोवो के8 प्लस इत्यादि।



आप कमेंट में बताइए की आपको कौन सी स्मार्टफोन कंपनी सबसे बेस्ट लगती है? आप किस ब्रांड पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं?

आशा है आप को ये जानकारियां काफी पसंद आई होंगी। 
2018 के सबसे ज्यादा बिकने वाले, सबसे सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन्स 2018 के सबसे ज्यादा बिकने वाले, सबसे सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन्स Reviewed by Salemgarh Masani on March 15, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.