अब मच्छरों को भगाने के लिए गुडनाइट नहीं इस मोबाइल ऐप का इस्तमाल करें.


मोबाइल उतना ही जरूरी है जितने हवा और पानी. आज तक आपने कई ऐप डाउनलोड किये होगें लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मच्छरों को भगाने के लिए भी कोई मोबाइल ऐप हो सकता है शायद नही.पर हम आपको बता दें कि अब ऐसा ऐप आ गया है जिससे आप मच्छरों को भगा सकते है.

हेर्टजैर(Hertzier) नाम का ये मोबाईल ऐप हाई फ्रीक्वेन्सी की आवाजों पर काम करता है. ये ऐप आपके फोन में ऐसी आवाजें निकालेगा जिसे मच्छर तो सुन पायेंगे लेकिन इंसानो को ये आवाजें सुनाई नहीं देगी.

इन आवाजों को सुन कर मच्छर आपके आस-पास नहीं आयेंगे तथा इन आवाजों को आप अपने मोबाईल में धीरे व तेज भी कर सकते है. इस ऐप में कुछ ऐसे साउण्डस भी है जो कुत्ते व बिल्लियों को भी भगा सकते हैं.
यह ऐप आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं - Hertzier App
तो दोस्तो आपको ये खबर कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें.
अब मच्छरों को भगाने के लिए गुडनाइट नहीं इस मोबाइल ऐप का इस्तमाल करें. अब मच्छरों को भगाने के लिए गुडनाइट नहीं इस मोबाइल ऐप का इस्तमाल करें. Reviewed by Salemgarh Masani on March 15, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.