आमतौर पर लहसुन का प्रयोग भोजन में स्वाद के लिए किया जाता है। लहसुन में अगर दुर्गन्ध न होती तो यह अपने गुणों के कारण सोने जैसा कीमती होता। लहसुन के स्वास्थ्यप्रद लाभ भी बेहद चौंकाने वाले हैं। तो आइये जानते हैं कि लहसुन क्यों एक वरदान की तरह हैं ।
लहसुन में बहुत सारे औषधीय गुण होते हैं। लहसुन में एलिकिन नाम का एक औषधीय तत्व पाया जाता है। एलिकिन में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं।लहसुन विभिन्न प्रकार के विटामिन और पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है. इसमें विटामिन B1, B6 और C के साथ-साथ मैगनीज़, कैल्शियम, तांबा, सेलेनियम और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बहुत से तत्व पाए जाते हैं। अगर आप लहसुन के गुणों का भरपूर लाभ लेना चाहते हैं तो इसे कच्चा ही खाये।
जो मर्द किसी कारणवश अपने अन्दर जोश और इच्चाशक्ति की कमी के कारण पूर्ण रूप से उत्थान को प्राप्त नहीं कर पाते हैं, उनके लिए कच्चे लहसुन का नियमित सेवन करना किसी चमत्कार से कम नहीं। कच्चे लहसुन में ऐफ्रोडिजिएक नामक एक तत्व पाया जाता है।
अगर नियमित रूप से सुबह निहार मुँह और खाली पेट लहसुन की कलियां चबाकर खाने से इन्द्रिय के कार्पस कैवर्नोसा में रक्त का समुचित संचार होने से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है।
मर्दाना कमजोरी के लिए वरदान है यह चीज
Reviewed by Salemgarh Masani
on
March 15, 2018
Rating:
Reviewed by Salemgarh Masani
on
March 15, 2018
Rating:

No comments: