टिब्बी में दमकल की मांग को लेकर किसानों का बेमयादी धरना



उपखंड मुख्यालय पर दमकल की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष भारतीय किसान संघ की ओर बेमियादी धरना 11वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को धरना स्थल पर किसान संघ के साहब सिंह रमाणा, हरदीप सिंह संधू, रामचंद्र बीरट, गुरमेल सिंह झाझड़ा, मां सिंह पूनिया क्रमिक धरने पर बैठे। 

वहीं अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई महासभा के राष्टीय अध्यक्ष साहबराम बिश्नोई ने भी आगजनी में जीव जंतुओं की रक्षा करने के लिए दमकल की मांग को लेकर समर्थन दिया। सभा की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर टिब्बी क्षेत्र में स्थाई रूप से दमकल की आवश्यकता बताई। ज्ञापन में शीघ्र दमकल उपलब्ध करवाने तथा मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

 इस मौके पर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि टिब्बी उपखंड मुख्यालय पर दमकल के अभाव में गेहूं कटाई के सीजन के दौरान प्रतिवर्ष जन-धन की हानि हो रही है। टिब्बी इलाके में आगजनी के दौरान हनुमानगढ़, संगरिया, ऐलनाबाद से दमकल मंगवानी पड़ती है जिससे यहां फसलें आगजनी की भेंट चढ़ जाती है। इस मौके पर अध्यक्ष कुलवंत सुथार, बलराम सहारण, रवी खद्दा, महावीर सहारण, सुभाष गोदारा,कनीराम गोदारा, राजवीर गोदारा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। 
टिब्बी में दमकल की मांग को लेकर किसानों का बेमयादी धरना टिब्बी में दमकल की मांग को लेकर किसानों का बेमयादी धरना Reviewed by Salemgarh Masani on April 06, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.