राजस्थान के जोधपुर जिले के कांकाणी में बहुचर्चित काले हिरण के शिकार मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। जिसमे सलमान खान को 5 साल की क़ैद और 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। कोर्ट के फैसले के बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया और सीधे सेंटल जेल भेज दिया गया।
स्थानीय मुख्य न्यायिक के फैसले में अभिनेता सलमान को 5 साल की सजा सुनाई गई जबकि उनके चार और सहआरोपियों सेफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनोली बेंद्रे और नीलम को सबूतों की कमी के चलते बरी कर दिया गया।
सलमान को सजा दिलवाने में बिश्नोई समाज का है सबसे बड़ा हाथ
कला हिरण के शिकार का मामला 1998 का है जिसमें सलमान खान समेत इन चार बॉलीवुड कलाकारों पर भी आरोप था। इस मामले को इतना आगे और अभिनेता सलमान खान को सजा दिलाने में सबसे बड़ा हाथ बिश्नोई समाज का है। आइए जानते है आखिर क्या है ये बिश्नोई समाज।
आखिर बिश्नोई समाज क्या है ?
बिश्नोई समाज जोधपुर राजस्थान के पास पश्चिमी थार रेगिस्तान से आता है। ये प्रकृति प्रेमी माने जाते हैं। इस समाज के लोग जीव जंतुओं और प्रकृति को भगवान के रूप में पूजते है।बिश्नोई का मतलब बीस(20) और नोइ का मतलब नौ (9) है। इस समाज के लोग 29 कठोर नियमों पालन करते है। जिसमे से एक किसी भी पशु की हत्या न करना और पेड़ न काटना भी शामिल है।
आपको याद होगा तो कुछ दिनों पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें एक महिला हिरण के बच्चे को अपना दूध पिला रही थीं। दरअसल बिश्नोई समाज मे हिरण को भगवान का दर्जा दिया गया है। और वो हमेशा हिरणों का संरक्षण करते आए है।
बिश्नोई समाज के लोगो ने मनाई ख़ुशी
अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद के बिश्नोई समाज के ख़ुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें ने कोर्ट के बाहर आते ही आतिशबाजी और एक दूसरे को मीठा खिला कर खुशी मनाई।
दोस्तों सलमान खान को दोषी साबित होने से आप सहमत है। और बिश्नोई समाज के बारे में आपकी क्या राय है, हमे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए। और साथ ही इस पोस्ट को लाइक और और ज़रूर से शेयर करे ताकि ये बुरी खबर आपके माध्यम से सब तक पहुंच जाए।
सलमान को जेल भेजने में इन लोगो का है सबसे बड़ा हाथ, जाने कौन हैं ये
Reviewed by Salemgarh Masani
on
April 05, 2018
Rating:
Reviewed by Salemgarh Masani
on
April 05, 2018
Rating:

No comments: