अपना कोई भी पुराना फ़ोन देके नया खरीदे, शाओमी ने लांच की नयी स्कीम : शाओमी एक्सचेंज ऑफर

दोस्तों शाओमी ने एक नयी स्कीम लांच की है जिससे आप अपना कोई भी पुराना फ़ोन एक्सचेंज करवाके शाओमी का नया फ़ोन ले सकते है. इस स्कीम से आपको बेस्ट एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी. आइये बताता हु यह स्कीम कैसे काम करेगी:
1. सबसे पहले मि की वेबसाइट मि.कॉम पे जाए.

2. वहां पे आपको मि एक्सचेंज ऑफर दिखेगा, उसपे क्लिक करें या गूगल पे डायरेक्ट मि एक्सचेंज ऑफर लिखके सर्च करें और पहला लिंक खोले.

3. उसमे आप अपना पुराना मोबाइल वाली कंपनी सेलेक्ट करें और फिर अपना मॉडल सेलेक्ट करके जो भी डिटेल्स पूछे आपके फ़ोन के बारे में वो दे दे.

4. आपकी दी हुई डिटेल्स के आधार पे आपके फ़ोन की बेस्ट प्राइस वेबसाइट बता देगी और अगर आप एक्सचेंज करना चाहते है, तोह वहां कर सकते है, पूरे एक्सचेंज वाले पैसे एक कूपन बनके आपके मि के अकाउंट में ऐड हो जायेंगे.

5. आप उस फ़ोन को नया फ़ोन खरीदने के लिए उसे कर सकते है.

6. जैसे ही आप नया फ़ोन आर्डर करेंगे और जब उसकी डिलीवरी होगी तोह तब आपको आपका पुराना फ़ोन डिलीवरी एजेंट को देना होगा.

7. इस ऑफर में आप किसी भी दूसरी कंपनी के फ़ोन को एक्सचेंज कर सकते हो.

अगर आपको न्यूज़ अच्छी लगी तोह इसे शेयर करें और कमेंट करें।
अपना कोई भी पुराना फ़ोन देके नया खरीदे, शाओमी ने लांच की नयी स्कीम : शाओमी एक्सचेंज ऑफर अपना कोई भी पुराना फ़ोन देके नया खरीदे, शाओमी ने लांच की नयी स्कीम : शाओमी एक्सचेंज ऑफर Reviewed by Salemgarh Masani on March 16, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.