जियो की तरफ से एक बार फिर से नवरात्रों के मौके पर जबरदस्त ऑफर दे दिया गया है. जियो के सभी ग्राहकों को पता ही होगा कि जियो त्यौहार के मौके पर कोई न कोई ऑफर तो देता ही है. ऐसे में जियो ने इस बार भी जियो ग्राहकों को निराश नहीं किया है, क्योंकि जियो ने 16 मार्च से 31 मार्च तक इस नये ऑफर को उपलब्ध करवाया है.
जियो द्वारा नवरात्रि के मौके पर प्रस्तुत किए गए इस नए ऑफर में, जियो ग्राहकों को जियो का रिचार्ज लगभग फ्री में पड़ने वाला है. इस ऑफर के तहत अगर आप 16 मार्च से 31 मार्च तक 398 रुपए या उससे अधिक का रिचार्ज करवाते हैं, तो जियो ग्राहकों को ₹400 का कैशबैक मिलेगा. जियो का यह कैशबैक माय जियो ऐप में ₹50 के आठ वाउचर के रूप में मिलेगा.
जियो का ऑफर यहीं पर खत्म नहीं होता है, क्योंकि अगर आप जियो की पार्टनर्स वॉलेट कंपनी के द्वारा रिचार्ज करवाते हैं तो आपको और कैशबैक मिलेगा. मोबिक्विक के द्वारा ₹300 का कैशबैक, paytm के द्वारा ₹50 का कैशबैक, Amazon पे के द्वारा भी ₹50 का कैशबैक, फ्रीचार्ज के द्वारा भी ₹30 का कैशबैक, इसके अलावा फोन पे के द्वारा 60₹ तक का कैशबैक. इसके अलावा अगर आप पहली बार इन एप्स पर रिचार्ज करवा रहे हैं तो इससे भी ज्यादा कैशबैक मिलेगा जोकि ऊपर तस्वीर में दिखाया गया है.
नीचे कमेंट करके जरूर बताइए कि नवरात्र के मौके पर जियो का यह ऑफर आपको कैसा लगा. ऐसी ही लेटेस्ट और बढ़िया जानकारी के लिए हमें फॉलो करें तथा जानकारी को लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा, हम आपके लाइक शेयर और कमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
जियो का न्यू नवरात्रे स्पेशल ऑफर, 16 मार्च से शुरू तथा 31 मार्च तक चलेगा
Reviewed by Salemgarh Masani
on
March 16, 2018
Rating:
Reviewed by Salemgarh Masani
on
March 16, 2018
Rating:

No comments: