रद्द हो सकता है भारत और बांग्लादेश का कल फाइनल, कप्तान शाकिब अल हसन की गिरी हुई खेल भावना देख बांग्लादेश पर आईसीसी बैन ?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में कल हुआ टी20 सीरीज का आखिरी लीग मैच काफी रोमांचक रहा है. श्रीलंका की टीम को भी ऐसा शायद मालूम नहीं होगा कि बांग्लादेश की टीम इस सीरीज में दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर कर सकती है. आपको बता दें कि बांग्लादेश ने इस सीरीज में श्रीलंका को दोनों मुख्य मैच हराये हैं.
इस सीरीज की शुरुआत जहा श्रीलंकन टीम के लिए एक बड़े ही शानदार अंदाज में हुई थी और जीत के साथ हुई थी, तो वहीं सीरीज का अंत लंका टीम के लिए एक शर्मनाक हार के साथ हुआ है. Shakib al hasan
लेकिन आपको बता दें कि बांग्लादेश की पारी की आखिरी और 20 ओवर में जिस तरीके का ड्रामा हुआ वह क्रिकेट के मैदान पर काफी कम ही देखने को मिलता है.
के कप्तान शाकिब अल हसन ने जिस तरीके से अंपायर के फैसले को मानने से इनकार कर दिया था तो उसके बाद से ही हैं शाकिब की आलोचनाओं का दौर चल रहा है. आपको बता दें कि 20 ओवर में जब अंपायर ने पहले श्रीलंका के गेंदबाज कुशाल की बॉल नो बॉल दी और उसके बाद उसी बोल के अपने फैसले को बदला तो जैसे कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का पारा आसमान छूने लगा था. जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के दोनों खिलाड़ियों को मैदान से बाहर वापस बुला लिया था.
इसके बाद से ही बांग्लादेश के छोटे-छोटे खिलाड़ी भी श्रीलंका के बड़े और खासकर श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा को मैदान पर आकर गुस्सा दिला रहे थे.
शाकिब अल हसन ने जब बांग्लादेश के खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाया तो उसके बाद कम से कम 5 मिनट के बाद यह मैच शुरू हो पाया था और जिसके बाद बांग्लादेश ने छक्का लगाकर श्रीलंका टीम को हराया तो उसके बाद जिस तरह का बर्ताव बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने किया है तो उसकी आलोचनाएं जरूर होनी चाहिए.
इंडियन टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की खेल भावना पर उंगली उठाई है. इनके अनुसार जिस तरीके का बर्ताव कल कप्तान शाकिब अल हसन और उसके बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने किया है तो वह निश्चित रूप से निंदनीय है.
वहीँ खबर है कि बांग्लादेश के ऊपर आईसीसी कुछ कठोर कार्यवाही भी कर सकती है. फाइनल मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान पर बैन किया जा सकता है. वहीँ पूरी टीम के ऊपर भी कठोर से कठोर कार्यवाही की जा सकती है. आईसीसी के अधिकारी बांग्लादेश टीम के इस पूरे बर्ताव को गली और मोहल्ले के खिलाड़ियों जैसा बर्ताव बता रहे हैं. एक मैच जीतते ही यह टीम ऐसा बर्ताव कर रही है कि जैसे विश्वकप जीत लिया हो.
रद्द हो सकता है भारत और बांग्लादेश का कल फाइनल, कप्तान शाकिब अल हसन की गिरी हुई खेल भावना देख बांग्लादेश पर आईसीसी बैन ?
Reviewed by Salemgarh Masani
on
March 17, 2018
Rating:
Reviewed by Salemgarh Masani
on
March 17, 2018
Rating:

No comments: