अगर आपके मुँह से भी सोते या बात करते समय लार गिरने लगता है तो अवश्य पढ़ें यह खबर


नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से आप सभी का इस चैनल पर स्वागत है आज के इस खबर में हम बात करने जा रहे हैं मुंह के अंदर बनने वाली लार के बारे में। जी हां दोस्तों, बहुत से लोगों को सोते समय या बात करते समय मुंह से लार गिरने की शिकायत होती है। लार बनना हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है क्योंकि इससे मुंह में ही पाचन की पहली प्रक्रिया पूरी होती है। साथी या खाने को गलाकर मुलायम बना देता है। इसकी वजह से हमें भोजन करके संतुष्टि मिलती है।



दिन के मुकाबले हमारे मुंह के अंदर रात के समय लार का अधिक निर्माण होता है। हल्का-फुल्का लार बहना सामान्य बात है। पर कई लोगों को ऐसा अत्यधिक मात्रा में होता है जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है साथ ही इससे त्वचा में इन्फेक्शन का खतरा होता है। अगर आप भी इस चीज से परेशान है तो चिंता छोड़िए क्योंकि आज हम यहां आपको कुछ ऐसे नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगी।

अत्यधिक लार को रोकने के हैं ये 5 उपाय

(1) सोते समय कई लोग मुंह से सांस लेते और छोड़ते हैं। इसी वजह से लार बाहर निकल आता है। इससे बचने के लिए आप रात को पानी में फिटकरी मिलाकर गालाला भी कर सकते हैं।


(2) बहुत से लोगों की यह समस्या रहती है कि जब वे बात करते हैं तो लार बाहर निकलने लगता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ध्यान रहे कि आप बासी भोजन का सेवन ना करें। 2 से 3 तुलसी के पत्ते चबाकर पानी पी लें। ऐसा दिन भर में दो से तीन बार करें।


(3)दालचीनी को पानी में उबालकर, इसमें शहद मिलाकर इसकी चाय या अदरक वाली चाय पीने से भी बहती लाल की समस्या दूर हो जाती है।

(4) बहती लार की समस्या को दूर करने के लिए आंवला पाउडर भी बहुत ही कारगर माना जाता है। खाना खाने के तुरंत बाद एक चम्मच आंवला पाउडर लेने से लाल और एसिडिटी की समस्या दूर हो जाती है।


(5) 500 मिली लीटर पानी में 125 ग्राम सुहागा डालकर गालाला करें। इससे आपको पहले के मुकाबले काफी फर्क देखने को मिलेगा और आपकी लार बह ने की परेशानी खत्म हो जाएगी।

खबर फायदेमंद लगी तो नीचे लाइक और फॉलो का बटन जरूर दबा दें। स्वास्थ्य संबंधित कोई और परेशानी हो तो नीचे कमेंट में जरूर पूछें।
अगर आपके मुँह से भी सोते या बात करते समय लार गिरने लगता है तो अवश्य पढ़ें यह खबर अगर आपके मुँह से भी सोते या बात करते समय लार गिरने लगता है तो अवश्य पढ़ें यह खबर Reviewed by Salemgarh Masani on March 17, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.