मार्च 2018 के ऐसे मज़ेदार व्हाट्सएप्प ट्रिक्स जिनको जानना आपके लिए है जरुरी


अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है जैसे एंड्राइड या आईफोन तो दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस सोशल मीडिया ऍप में से एक व्हाट्सएप्प को आप जरूर इस्तेमाल करते होंगे। व्हाट्सएप्प अपने यूजर के लिए अपने ऍप को समय समय पर कुछ न कुछ छोटा बड़ा फीचर अपडेट के जरिये देता रहता है और यही फीचर्स व्हाट्सएप्प का यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाती रहती हैं

ऐसे में दोस्तों आज हम कुछ ऐसे ही नए फीचर्स या ट्रिक्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे जानकार खुश हो जाएंगे। शायद इसमें से कुछ फीचर आपको मालूम जो तो अच्छी बात है और इसका मतलब आप सभी व्हाट्सएप्प को बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। और अगर नही मालूम है तो जानना जरूरी भी है।

1. Live Location : जी हां दोस्तों, व्हाट्सएप्प में लाइव लोकेशन का भी फीचर आ चुका है इसके जरिये आप अपने दोस्त या परिवार वालो को अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते है और साथ ही इसमें add comment का भी ऑप्शन होता है जिससे आप उन्हें कमेंट के जरिये कुछ डिटेल भी दे सकते है। यह फीचर 15 मिनट, 1 घंटे और 8 घंटे के ऑप्शन के साथ आता है मतलब आप 15 मिनट तक आप कहां पर रहेंगे उसकी लोकेशन अगले वाले को मिलती रहेगी। इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर आप कोई कर्मचारी या दोस्त फोन पर झूठ बोले कि मैं यहाँ पर हु तो आप उसका लाइव लोकेशन अपने पास मंगवा सकते है।

2. Whatsapp Status : व्हाट्सएप्प में स्टेटस का भी फीचर बहुत पहले से आ गया है लेकिन शायद आप इसके सभी ट्रिक्स को नही जानते होंगे। अगर आपको अपना स्टेटस सबके पास नही भेजना है तो आप तीन डॉट पर क्लिक करके उसे मैनेज कर लेते है लेकिन अगर आप दूसरे का स्टेटस देखना चाहते हो वो भी बिना उसके मालूम हुए तो आप क्या करोगे? इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा फिर अकाउंट में, फिर प्राइवेसी में जाना होगा फिर सबसे नीचे रीड रेसेप्ट्स का चेक लगा होगा उसे अनचेक करना है फिर आप किसी का भी स्टेटस देख सकते बिना उसे मालूम हुए। इसके अलावा स्टेटस से जुड़ा एक और फीचर है जिसे शायद कम लोग ही जानते होंगे,जैसे कि आप स्टेटस देखना तो पसन्द करते है लेकिन सभी का नही तो आप जिसका नही देखना चाहते है उसका नोटिफिकेशन भी न आये इसके लिए आप उसके स्टेटस पर लॉन्ग प्रेस करके रखे आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे उसमे से आप mute को सेलेक्ट कर लीजिए फिर उसका स्टेटस नोटिफिकेशन नही आयेगा।

3. Imoji : व्हाट्सएप्प में सबसे ज्यादा फीचर इस्तेमाल होने इमोजी माना जाता है ज्यादा चैट करने वाले यूजर को इमोजी का महत्त्व क्या है अच्छा से पता है। दोस्तों अगर हमें किसी खास इमोजी को इस्तेमाल करना होता है तो हम उसे अलग अलग पेज जहाँ पर वो होता है उसे ढूढते है। लेकिन शायद ही कुछ लोग नीचे दिए छोटे से सर्च बटन पर क्लिक करते होंगे। जैसे मान लीजिए आपको बर्थडे का इमोजी चाहिए तो बर्थडे टाइप करो सारे मिल जायेंगे, दुखी का इमोजी चाहिए तो sad टाइप कीजिये और जो भी चाहिए बस सर्च कीजिये सारे वैरायटी के मिल जायेंगे।

4. No contact save option : व्हाट्सएप्प में आप बिना नंबर सेव किये किसी से चैट नही कर सकते चाहे आपको उसका नाम सेव करने का मन हो या न हो लेकिन सेव करना ही पड़ेगा अगर चैट करना है तो, लेकिन आप बिना सेव किये भी चैट कर सकते है इसके लिए आपको एक ऍप इनस्टॉल करना होगा जिसके नाम है व्हाट्सएप्प डायरेक्ट जिसमे सिर्फ आपको उसका नंबर कंट्री कोड के साथ डालना होगा और ये आपके व्हाट्सअप में एक चैट विंडो बना देगा और आप आसानी से चैट कर सकेंगे बिना उसका नाम सेव किये हुए।

5. Stylish text : अगर आप टेक्स्ट massages ज्यादा भेजते हैं और आप व्हाट्सएप्प के पुराने टेक्स्ट स्टाइल से बोर हो गए है तो आप किसी भी टेक्स्ट को अब एक स्टाइलिश लुक में भेज सकते है इसके लिए आपको एक ऍप की जरूरत पड़ेगी। जिसका नाम है स्टाइलिश टेक्स। इसमें आप किसी भी टेक्स्ट को अपने एक खास स्टाइल में भेज सकते है इसमें बहुत सारे स्टाइल फ़ीचर दिए है। अगर आप 3 लाइन में किसी दो सब्द को ही स्टाइलिश बनाना चाहते है तो आप इसे भी कर सकते हैं।

दोस्तों आपको आज का आर्टिकल कैसा लगा? हो सकता है आप इनमे कुछ को जानते होंगे तो आप कमेंट में जरूर बताएं। 
मार्च 2018 के ऐसे मज़ेदार व्हाट्सएप्प ट्रिक्स जिनको जानना आपके लिए है जरुरी मार्च 2018 के ऐसे मज़ेदार व्हाट्सएप्प ट्रिक्स जिनको जानना आपके लिए है जरुरी Reviewed by Salemgarh Masani on March 15, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.