आपसे पूछा जाए कि आज 100 रुपए में आपको क्या मिल सकता है तो आपको एक बार सोचने में कुछ समय लगे। लेकिन जियो ग्राहकों को 100 रुपए से भीतर 4 शानदार प्लान का फायदा मिल रहा है। ये प्लान न सिर्फ दूसरा प्लान के मुकाबले काफी किफायती हैं वहीं ग्राहकों के लिए भी यह भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
इसमें तीन प्लान सामान्य स्मार्टफोन पर जियो नंबर प्रयोग कर रहे ग्राहकों के लिए है। जिसमें सबसे पहला प्लान 19 रुपए का है जिसमें ग्राहकों को 0.15 जीबी डेटा मिल रहा है। इसकी वैलिडिटी 1 दिन की है। इससे महंगा प्लान है 49 रुपए का। लेकिन आपको बता दें कि यह प्लान सिर्फ जियो फोन ग्राहकों के लिए है,जिसमें कंपनी जियो ग्राहकों को 1 जीबी डेटा दे रही है साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो एप की सुविधा मिल रही है।
इससे महंगा प्लान है जियो का 52 रुपए का प्लान। जिसमें ग्राहकों को 1.05 जीबी डेटा फ्री दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है। यहां भी आपको जियो की अन्य सुविधाएं मिलेंगी। वहीं 100 रुपए के अंदर जियो का चौथा प्लान है 98 रुपए का। जिसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ही 2 जीबी डेटा मिल रहा है। यहां पर भी आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक जैसी एप फ्री में मिल रही हैं।
इसमें तीन प्लान सामान्य स्मार्टफोन पर जियो नंबर प्रयोग कर रहे ग्राहकों के लिए है। जिसमें सबसे पहला प्लान 19 रुपए का है जिसमें ग्राहकों को 0.15 जीबी डेटा मिल रहा है। इसकी वैलिडिटी 1 दिन की है। इससे महंगा प्लान है 49 रुपए का। लेकिन आपको बता दें कि यह प्लान सिर्फ जियो फोन ग्राहकों के लिए है,जिसमें कंपनी जियो ग्राहकों को 1 जीबी डेटा दे रही है साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो एप की सुविधा मिल रही है।
इससे महंगा प्लान है जियो का 52 रुपए का प्लान। जिसमें ग्राहकों को 1.05 जीबी डेटा फ्री दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है। यहां भी आपको जियो की अन्य सुविधाएं मिलेंगी। वहीं 100 रुपए के अंदर जियो का चौथा प्लान है 98 रुपए का। जिसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ही 2 जीबी डेटा मिल रहा है। यहां पर भी आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक जैसी एप फ्री में मिल रही हैं।
ये हैं जियो के 100 रुपए से सस्ते 4 प्लान, मिल रहा है भरपूर डेटा
Reviewed by Salemgarh Masani
on
March 19, 2018
Rating:
Reviewed by Salemgarh Masani
on
March 19, 2018
Rating:

No comments: