जियो का 399 रूपये वाला प्लान हुआ और भी सस्ता !

आप सभी को पता होगा कि जियो ने भारत में बेहद प्रसिद्ध हो गया है। अगर आप 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करते है तो आप जियो के बारे में जरूर जानते होंगे। जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है, जिससे भारत में जियो के ग्राहकों को संख्या बढ़ते जा रही है।



अगर आप जियो सिम का इस्तेमाल करते होंगे तो आप 399 रुपए वाले प्लान के बारे में जरूर जानते होंगे। 399 रुपए वाला प्लान पहले से ही सस्ता था बाकी प्लान से, लेकिन अब 399 रुपए वाला प्लान हो गया है और सस्ता जानें कैसे?

जियो के इस प्लान में ई- वॉलेट के जरिए कैशबैक दिया जा रहा है, जिससे इस प्लान की कीमत कम हो जाती है। इस प्लान में अलग - अलग कंपनिया अलग - अलग ई- वॉलेट कैशबैक दे रही है। अगर आप इस प्लान का रिचार्ज पेटीएम के जरिए करते है तो आपको 50 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसका मतलब इस प्लान की कीमत 349 रुपए हो जाता है।


वही बात करें फोनपे ई वॉलेट कंपनी की तो यह कंपनी अपने नए ग्राहकों को ₹90 और पुराने ग्राहकों को ₹60 का कैशबैक उपलब्ध करा रही है।वही फ्रीचार्ज की बात करें तो फ्रीचार्ज अपने नए यूजर को ₹50 और पुराने यूजर को ₹30 दे रहा है।




यह लेख पत्रकारिता सामग्री नहीं है। इसे वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया हैं।
जियो का 399 रूपये वाला प्लान हुआ और भी सस्ता ! जियो का 399 रूपये वाला प्लान हुआ और भी सस्ता ! Reviewed by Salemgarh Masani on March 14, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.